मन की बात -मोदी ने कहा ‘पत्थर फेंकने वालों को जवाब देना पड़ेगा’

0
मन की बात

आज मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि कश्मीर में किसी व्यक्ति की जान जाती है तो वह हमारी क्षति है, चाहे वह कोई युवा हो या फिर कोई सुरक्षाकर्मी । मोदी ने आगे कहा कि ‘कश्मीर पर मेरे द्वारा हाल में की गई सभी बातचीत में ‘एकता’ और ‘ममता’ मूल बिन्दु रहे।जो लोग कश्मीर में युवाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसा रहे हैं, उन्हें एक दिन उनको जवाब देना पड़ेगा।‘

इसे भी पढ़िए-पीएम मोदी ने अधिकारी को फोन कर माफ़ी मांगी

मन की बात में मोदी ने सबसे पहले हॉकी के मशहूर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद किया। उन्होंने कहा कि हम सभी ब्रेडमैन का नाम जानते हैं। उन्होंने भी ध्यानचंद की तारीफ की थी। ओलंपिक का जिक्र करते हुए मोदी ने लड़कियों की तारीफ की। मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पूरे भारत की बेटियों ने देश का नाम रोशन करने की ठान ली है।पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षक का दर्जा मां से कम नहीं होता। मोदी ने कहा कि टीचर अपने से ज्यादा अपनों की चिंता करता है। वहीं बेडमिंटन में सिल्वर जीतने वालीं पीवी सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद की भी जिक्र मोदी ने किया। उन्होंने उन्हें कोच से बढ़कर एक शिक्षक बताया।

इसे भी पढ़िए :  कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें, उड़ानों पर भी असर

इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO

पीएम मोदी ने कहा कि सभी दल कश्मीर में हो रही हिंसा के खिलाफ एकसाथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कुछ लोग कश्मीर के छोटे बच्चों को आगे करके अपनी मंशा पूरी कर रहे हैं और उन्हें कभी ना कभी उन्हीं बच्चों को जवाब जरूर देना पड़ेगा।मोदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्कूल के बच्चों ने अपने माता-पिता को चिठ्ठी लिखकर टॉयलेट बनवाने की मांग की थी। इसके बाद सबके पेरेंट्स ने उनकी बात मानकर टॉयलेट बनवाया। पीएम ने मल्लामा नाम की लड़की का भी जिक्र किया। पीएम ने बताया कि उसने भूख हड़ताल पर बैठकर अपने परिवार के खिलाफ ही सत्याग्रह कर दिया था। मल्लमा घर में टॉयलेट बनवाना चाहती थी। फिर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की कारण गांव के प्रधान ने 18 हजार रुपए का इंतजाम करके टॉयलेट बनवा दिया था।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त और जन्माष्टमी पर आतंकी हमले की संभावना, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 अगस्त) को मन की बात की। यह उनकी 23वीं मन की बात है। इसको ऑल इंडिया रेडियो के साथ-साथ टीवी के भी कई चैनल्स पर पूरे भारत में दिखाया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 जुलाई) को 22वीं मन की बात की। इस मौके पर उन्होंने तकरीबन 35 मिनट भाषण दिया था। उसमें पीएम मोदी ने रियो ओलंपिक 2016 में खेलने के लिए जा रहे खिलाड़ियों को बधाई दी थी।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फटकार