मेनका गांधी का बयान, ‘मैंने कभी नहीं सुना कि किसी पुरुष ने खुदकुशी की’

0
मेनका गांधी
फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार(29 जून) को यह बात कहकर लोगों को सकते में डाल दिया कि पुरुष आत्महत्या नहीं करते और उन्होंने तो यह तक कहा कि उन्होंने ऐसा एक भी मामला नहीं सुना है। पुरुषों में आत्महत्या की दर को कम करने के लिए सरकार की पहल के बारे में फेसबुक लाइव सत्र के दौरान एक सवाल का मेनका ने जो जवाब दिया उससे कई लोग सकते में आ गए।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन से इतर शी के सामने एनएसजी और मसूद मुद्दा उठा सकते हैं मोदी

 
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘किन पुरुषों ने आत्महत्या की। आत्महत्या के बजाय हालात को सुधारने की कोशिश क्यों नहीं की जाए। मैंने एक भी मामला नहीं सुना।’ हालांकि, आंकड़ों पर नजर डालें तो मेनका गांधी बिल्कुल अलग बात कर रही थीं।

 
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार 2015 में देश में आत्महत्या के 1,33,623 मामले आए, जिनमें 91,528 (लगभग 68 प्रतिशत) पुरुषों द्वारा और 42,088 महिलाओं के थे। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2015 में 86,808 शादीशुदा लोगों ने खुदकुशी की जिनमें 64,534 पुरुष थे।

इसे भी पढ़िए :  कहीं न कहीं दैवीय कृपा तो है, वरना यह संभव नहीं होता : निर्मला सीतारमण

 
हालांकि, सोशल मीडिया साइट पर करीब तीन घंटे तक चली चैट में लोगों ने मेनका गांधी पर पुरुष विरोधी होने का आरोप भी लगाया। एक शख्स ने लिखा कि बच्चों को उनके पिता से अलग नहीं किया जाए, इसके लिए मंत्रालय क्या कर रहा है। किसी बच्चे को उसके जैविक पिता से अलग करना क्या अपराध नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

 
इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मेनका ने कहा कि पुरुषों को अधिकार मांगने से पहले जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी। बता दें कि इससे पहले भी गांधी ने लड]कियों और महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए बॉलीवुड और प्रादेशिक फिल्मों को जिम्मेदार ठहराया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।