उरी अटैक में शहीदों की संख्या 19 हो गई है। बीएसएफ जवान पिताबस माझी (30) पिछले रविवार को हुए उरी हमले के बाद जारी तलाशी अभियान के दौरान घायल हो गए थे। शनिवार रात को उनकी मौत हो गई थी। उरी अटैक एक और जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
वीडियो में देखिए-पाकिस्तान से आया धमकी भरा वीडियो, कहा भारत को नेस्तनाबूत कर देंगे- देखिए वीडियो
नौपाड़ा जिले के दंझोला गांव के रहने वाले माझी पिछले रविवार को उरी अटैक में तलाशी अभियान के दौरान घायल हो गए थे। माझी ने 2008 में बीएसएफ ज्वाइंन की थी और दशहरा पर अपने पहले बच्चे के जन्म के साक्षी बनने के लिए घर आने वाले थे। माझी पिछली बार रथयात्रा पर 26 अगस्त को घर आए थे। माझी ने 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पत्नी से बात की थी और जल्द घर आने का वादा किया था। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक माझी का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वीडियो में देखिए-डंडे से पीट कर बुलवाया भारत माता की जय देखिए वीडियो
अगले पेज पर पढ़िए- उरे हमले के बारे में मोदी ने ‘मन की बात’ में क्या कहा