इससे पहले उरी अटैक में घायल सिपाही के विकास जनार्दन को दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हमले में शहीदों की संख्या 18 हो गई थी। रविवार को उरी हमले में 17 जवानों के शहीद होने और करीब 32 जवानों के घायल होने की खबर आई थी। इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की बात सामने आई थी। हमले के खिलाफ पूरे देश की जनता में गुस्सा है।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी हमले के कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने रविवार को कार्यक्रम ‘मन की बात’ में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोषियों को सजा जरुर मिलेगी। हमारी सेना बोलती नहीं है, सेना पराक्रम करती है। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और उन पर गर्व है। पीएम मोदी ने कश्मीर में जारी हिंसा पर कहा कि कश्मीरी लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। कभी-कभी लोगों की सुरक्षा के लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़ते हैं।
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा