अंबानी ने निवेशकों का डर दूर करते हुए कहा कि 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश, जियो के फ्री वाइॅस कॉल्स और बेहद सस्ती दरों पर डेटा ऑफर के बावजूद टेलिकॉम यूनिट लगाई गई पूंजी पर ’18-19 पर्सेंट का दमदार रिटर्न’ देगी। इंडिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अम्बानी ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि हमें नुकसान नहीं होगा। हम भले ही बहुत मोटा मुनाफा न बना सकें, लेकिन अपनी पूंजी पर हमें 18-19 पर्सेंट रिटर्न मिलने की उम्मीद है।’जियो अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में दूसरे ऑपरेटरों जैसा तालमेल करेगी। मुकेश अंबानी ने सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के कामकाज की आलोचना की, जो देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था है। अंबानी ने कहा कि वह इसमें ‘लोकतंत्र’ लाएंगे।
इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस
अंबानी ने कहा कि अगर टॉप दो ऑपरेटरों के पास 51 पर्सेंट हिस्सा तो तो ‘असोसिएशन का ऑफिशल या CEO तो टॉप दो या तीन ऑपरेटरों का एंप्लॉयी जैसा हो जाता है। जब हमारे पास अच्छी आमदनी होगी तो हम इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे। इसकी मैं गारंटी दे रहा हूं।’ अंबानी ने कहा कि जियो शुरुआत में इंडिया की कनेक्टेड पॉप्युलेशन में सिंगल डिजिट शेयर का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि 1.2 अरब की आबादी का मार्केट चार-पांच ऑपरेटरों के लिए काफी बड़ा है। उन्होंने कहा, ‘इस बिजनस में तो हम अभी बच्चे हैं।’