बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन खास है। आज लालू के घर में दो-दो खुशियों का आगमन हुआ है। जी हां उनकी दो बेटियों को एक साथ एक ही दिन पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज लालू एक साथ दो नातियों के नाना बने हैं। वहीं अच्छी खबर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के लिए भी है। आज मुलायम सिंह यादव भी चौथी पीढ़ी में आ गए हैं। अब मुलायम परदादा बन गए हैं।
लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती को बेटा हुआ है। यह उनकी तीसरी संतान है। इससे पहले मीसा की दो बेटियां थीं। मीसा की शादी साल 1999 में शैलेश कुमार के साथ हुई थी।
लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी दिन में फेसबुक और ट्विटर पर दी।
मीसा ने फोटो के साथ अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटस भी लिखा –
आज सुबह हमारे परिवार के उपवन में इक नन्हा सा प्यारा सा पुष्प और जुड़ गया है। माँ बनने का अहसास किसी भी स्त्री को सर्वाधिक सम्पूर्णता प्रदान करनेवाला होता है। आज इसी अनूठे अहसास से एक बार फिर अभिभूत हूँ। जब भी किसी घर में नन्हे शिशु का आगमन होता है, पूरे घर में उत्सव सा माहौल हो जाता है। ईश्वर यह नैसर्गिक सुख हर स्त्री, हर परिवार, हर घर को दे। इस मासूम से अनुपम उपहार के लिए ईश्वर का कोटि कोटि धन्यवाद। आप सब से प्रार्थना है कि नवजात शिशु को स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल जीवन का आशीर्वाद दें।
लालू की छोटी बेटी, उनके नवजात पुत्र और परिवार की तस्वीरें देखने के लिए NEXT बटन दबाकर अगली स्लाइड में जाएं।