मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वर्चुअल रिऐलिटी और ड्राइवरलेस कारों सहित इनोवेशन की ‘लहर’ पैदा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी फोकस कनेक्टिविटी बिजनस को मजबूत बनाने पर है, जिसे सर्विसेज के ऑफिशल लॉन्च के पहले कुछ दिनों में ही जोरदार रेस्पॉन्स मिला है। इकनॉमिक टाइम्स (ईटी) को दिए इंटरव्यू में अंबानी ने अखबारों में जियो के विज्ञापनों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों की आलोचना को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘जैसे वह आपके PM हैं, वैसे ही हमारे PM हैं। इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं है। अगर हमने इसे (जियो का लॉन्च) उन्हें समर्पित नहीं किया होता तो यह एक तरह से अनुचित बात होती क्योंकि इस विजन (डिजिटल इंडिया) के लिए उन्हें ज्यादा श्रेय दिया जाना चाहिए।’
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !
अगले पेज पर पढ़िए – मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों के डर पर क्या बोलें अंबानी