सपा के चुनाव प्रचार का आगाज, मुलायम सिंह ने गाजीपुर से किया चुनावी रैली का शंखनाद

0
मुलायम सिंह

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव चुनावी रैली पर आज निकल ही पड़े। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को गाजीपुर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। गाजीपुर में रैली को संबोधित कर नेताजी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर दी।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही ‘समाजवादी विकास रथ यात्रा’ के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान के आगाज में देरी यादव परिवार में कलह की वजह से हुई और आजमगढ़ में होने वाली मुलायम की रैली इसी के चलते रद्द करनी पड़ी थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर, चोर भी छोड़ गए 500 और 1000 के नोट

नेताजी की रैली की खास बातें

रैली सपा में विलय कर चुके कौमी एकता दल के अंसारी बधु भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर राजनारायण जी को दी श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका गांधी का जवाब डिंपल यादव से देगी सपा

मंच के नीचे सपाइयो की भीड़ में भिड़ंत भी हुई जिसमें जमकर कुर्सियां चलीं। वहीं अफ़जाल अंसारी ने कहा कि जब से नेताजी ने समय दिया तब से लोग मोदी की रैली की तुलना की बात कर रहे थे। आरएसएस के एजेंडे को लागु कर मुसलमानो को धमकाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान शिवपाल के बेटे की मौजूदगी चर्चा का कारण रही। जब मुलायम की रैली में शिवपाल के बेटे ने मंच संभाला। अखिलेश के अंदाज में शुरू किया सम्बोधन। सहकारिता की बात की। बोले नोटबंदी के खिलाफ हम नही हैं। कम से कम दो हजार के बजाय 5 सौ के नोट पहले देते।

इसे भी पढ़िए :  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख नहीं चाहते यूपी में बीजेपी की सरकार, वीएचपी पर भी साधा निशाना