प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जुलाई में इजराइल दौरे पर जाने वाले हैं। वहीं मोदी के इस दौरे से पहले भारत इजराइल के साथ दो रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर कर सकता है। इससे साफ होता है कि भारत के संबंध पश्चिम एशिया के साथ बेहतर हो रहे हैं। दो रक्षा सौदों में एंटी टैंक मिसाइल और एक नौसेना वायु रक्षा हथियार प्रणाली शामिल है। मोदी इजराइल की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। ऐसे में उनकी यात्रा से पहले ये डील अहम है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवल एयर डिफेंस सिस्टम के लिए होने वाली डील की सूचना गुप्त रखी जा रही है। भारत, इजरायल से मिलिट्री सामानों का सबसे बड़ा आयातक है। यूरेशिया ग्रुप में सीनियर एशिया एनालिस्ट शैलेष कुमार के मुताबिक, “यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। दोनों देशों के अधिकारियों को बाहर से एक ही खतरा है-आतंकवाद। इजरायल के साथ काम करना मोदी के अमेरिका के साथ अच्छे रिश्तों के बड़े प्लान के लिए मुफीद है, क्योंकि इजरायल और अमेरिका की दोस्ती जगजाहिर है।”
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के लिए स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवी के लिए बराक-8 एयर मिसाइल्स की डील अगले दो महीनों में पूरी हो जाएगी। करीब डेढ़ बिलियन डॉलर के इस सौदे का कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के दो साल बाद 8,000 मिसाइलें भारत आएंगी।
अगली स्लीइड में पढ़ें बाकी की खबर