डॉलर के मुकाबले रुपए में 4 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण एलईडी टीवी के दामों में कमी आएगी. कई बड़ी टीवी कंपनियां जल्द ही इसका ऐलान कर सकती हैं. जनवरी से अब तक रुपया डॉलर के मुकाबले चढ़कर 67.9 से 64.5 पर पहुंच गया है. रुपए में आई इस मजबूती से आयात सस्ता हुआ है और कंज्यूमर ड्यूरेबल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. जब रुपया, डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ता है तब आयात महंगा हो जाता है.
वहीं कॉपर और स्टील के दाम ग्लोबल बाजार में बढ़े हैं इस वजह से घरेलू उपकरणों जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक पिछले साल नवंबर के बाद से कॉपर और स्टील के दाम 8 फीसदी तक बढ़ गए हैं. ऐसे में बाजार कम होने और नोटबंदी के कारण सभी ब्रांड्स ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. कुछ कंपनियों ने 1 अप्रैल से ही 3 से 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. लागत मूल्यों में इजाफे को कीमतों में बढ़त का मुख्य कारण बताया जा रहा है.
इस बार गर्मियों के मौसम में एसी और फ्रिज खरीदने के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू उपकरणों के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकता है. ऐसा जीएसटी के टैक्स स्लैब में बदलाव होने के कारण होगा क्योंकि 12 फीसदी एक्साइज ब्रैकेट जीएसटी के तहत 18 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है.