अरनब के ‘रिपब्लिक टीवी’ की बढ़ी मुश्किलें, अनैतिक तरीकों से चैनल वितरण का आरोप लगाते हुए NBA ने ट्राई को लिखा पत्र

0
अरनब
Source: scroll.in

सीनियर जर्नलिस्ट अरनब गोस्वामी के चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। 6 मई को अरनब ने बड़े जोर-शोर के साथ चैनल लॉन्च किया था लेकिन अभी चैनल लॉन्च होने के मात्र 10 दिन के अंदर ही गोस्वामी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं।

 
दरअसल, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने रिपब्लिक चैनल पर आरोप लगाया है कि उसने ज्यादा दर्शक को लाने के लिए अनैतिक रूप से वितरण रणनीति का सहारा लिया। इतना ही नहीं एनबीए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(ट्राई) को लेटर लिखकर आरोप लगाया कि रिपब्लिक ने मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स प्लेटफार्मों पर कई फीड्स चला रहा था।

इसे भी पढ़िए :  मीडिया पर भड़के वरिष्ठ पत्रकार अरनब गोस्वामी, कहा- सही और गलत के बीच फर्क भूल गए हैं पत्रकार

 

गौरतलब है कि 2017 के ट्राई नोटिफिकेशन के मुताबिक, ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटरों के लिए यह अनिवार्य है कि वे चैनलों को एक ही शैली में चलाएं। इतना ही नहीं टाइम्स नेटवर्क के सूत्रों के मुताबिक, चैनल लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही सभी कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा गया था, जिसमें टाइम्स नेटवर्क ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे सभी रिपब्लिक टीवी द्वारा किसी भी संभावित कदाचार से बचकर रहें और इसकी फौरन रिपोर्ट करें।
बता दें कि इससे पहले कभी एनबीए ने कथित व्यापार से संबंधित गलत तरीकों के लिए किसी चैनल के खिलाफ मामला नहीं उठाया है। एनबीए ने आरोप लगाया है कि अर्नब के चैनल को अलग-अलग जगहों पर विभिन्न तरीकों से सूचीबद्ध किया गया है। एनबीए ने रिपब्लिक चैनल के इस कदम को गैरकानूनी बताते हुए ट्राई से उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। एनबीए का कहना है कि रिपब्लिक टीवी पर कार्रवाई के बाद कोई अन्य चैनल भविष्य में इस तरह के कदम नहीं उठाएंगे।
बता दें कि देश के 171 शहरों खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रिपब्लिक टीवी ड्यूल और कई मामलों में ट्रिपल फीड सामने आए हैं। रिपब्लिक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टाइम्स नाउ सहित कई अन्य चैनल पिछले कई वर्षों से ऐसा ही कर रहे हैं। वे भी हैथवे, इंडियन केबल नेट कंपनी लिमिटेड (आईसीएनसीएल), एससीओडी और बाकी अन्य वितरक नेटवर्क्स पर ड्यूल फीड चला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST