NCP विधायक ने अरनब गोस्वामी पर ठोका 100 करोड़ रु का मानहानि केस

0
NCP

टाइम्स नाउ के एंकर अरनब गोस्वामी पर NCP के विधायक जितेंद्र अवहाद ने 100 करोड़ का मानहानि का दावा किया। जितेंद्र ने अरनब पर आरोप लगाया कि वह अपने प्रोग्राम में ‘असभ्य और गंवारों’ वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

दरअसल, 6 अक्टूबर को रात 9 बजे राहुल गांधी के ‘खून की दलाली’ वाले बयान को लेकर अरनब ने शो किया था। उस शो में जितेंद्र को भी गेस्ट के रूम में बुलाया गया था। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि शो में अरनब उनपर निराधार आरोप लगा रहे थे। वकील ने नोटिस में लिखा है कि उससे उनके क्लाइंट की साख को नुकसान पहुंचा है। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि टाइम्स नाउ ने जितेंद्र के खिलाफ एक पूरा कैंपेन चला रखा था। जितेंद्र के नोटिस में अरनब को बिना किसी शर्त के माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  2003 में पत्रकारिता छोड़ना चाहते थे अरनब गोस्वामी, अब करेंगे यह धमाका!

फर्स्टपोस्ट की खबर के मुताबिक, अरनब के अलावा टाइम्स नाउ की ब्यूरो चीफ मेघा प्रसाद, टाइम्स नाउ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश कौल, टाइम्स ग्लोबल ब्रोडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड के ऑफिसर सुनील लुल्ला और टाइम्स ग्लोबल ब्रोडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड को भी नोटिस भेजा है। फर्स्टपोस्ट से बात कहते हुए जितेंद्र ने कहा, ‘अरनब झूठे हैं। वह कभी दूसरों को बोलने का मौका ही नहीं देते। वह बस हमेशा अपने मेहमानों की बेइज्जती करते हैं जिन्हें वे खुद ही बुलाते हैं। वह टाइम्स ग्रुप के बैनर तले हमेशा अपने मेहमानों की बेइज्जती करते हैं। वह हमेशा यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह सही हैं और बाकी सब गलत। उन्हें सबक सिखाने के लिए ही मैंने केस दायर किया है। उन्होंने लाइव चैनल पर मुझे गाली दी थी। मैं इस बात को इतनी आसानी ने भूलूंगा नहीं।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने सपा पर लगाया लूट का आरोप, पढ़िए शिवपाल ने क्या दिया जवाब

वीडियो में देखिए किस बात के लिए NCP विधायक ने किया केस-