जम्मू-कश्मीर की वजह से दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण?

0
प्रदूषण

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण की एक नई वजह सामने आई है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जम्मू कश्मीर में जंगलों में लग रही आग की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में तीन जंगलों में आग लग चुकी है। एक्सपर्ट का मानना है कि दिल्ली और एनसीआर में होने वाली धुंध में उसका भी योगदान है। इंडिया टाइम्स की खबर के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाएं धुएं को उड़ाकर दिल्ली की तरफ ले आ रही हैं। जम्मू कश्मीर के जंगलों में लगी आग में लगभग 10 हजार से ज्यादा पेड़ जल चुके हैं। खबर के मुताबिक, पहली आग सबसे बड़े पैमाने की थी। हालांकि, बाद में लगी दोनों जगहों की आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। वहां के गांववालों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए सरकार की तरफ से वक्त पर कदम नहीं उठाए गए थे। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रदूषण के लिए वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, फेक्ट्री के धुंए के साथ-साथ जंगलों का भी एक अहम रोल है।

इसे भी पढ़िए :  दोनों किडनियां फेल हैं, ICU में तैयारी कर पास की 12वीं की परीक्षा

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम ना होता देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक मीटिंग भी बुलाई थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदूषण इतना बढ़ गया कि उसको मापने वाला मीटर भी फेल हो गया था। दिल्ली के लगभग 1,800 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। खबरों की मानें तो प्रदूषण ने पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिवाली के बाद राजधानी में इतना धुआं, धूल व कुहासा छाया रहा कि दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने भी हाईलेवल की बैठक बुलाई थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत के बाद अब पाक पर गहराया स्मोग का कहर, लाहौर और कराची चपेट में

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पड़ोसी राज्‍यों में फसलें जलाए जाने के कारण प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा है। फसलों को जलाए जाने से उठा धुआं एक जगह ठहर गया है। उन्‍होंने फसलों को जलाए जाने से रोकने के लिए किसानों को इंसेंटिव दिए जाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़िए :  निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत की हैट्रिक, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद राजस्थान में भी लहराया परचम