‘चीन और पाकिस्तान से एक साथ जंग की आशंका’: बिपिन रावत

0

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि देश को दो मोर्चो पर लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि चीन ने ‘‘आंख दिखाना’’ शुरु कर दिया है जबकि पाकिस्तान के साथ सुलह की भी कोई गुंजाइश नजर नहीं आती है। डोकलाम में 73 दिनों तक चले टकराव का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने चेतावनी दी कि उत्तरी सीमा पर यह स्थिति धीरे धीरे एक बड़े संघर्ष का रुप ले सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि ये संघर्ष एक स्थान और समय तक सीमित रहें या ऐसा भी हो सकता है कि ये पूरे सीमा क्षेत्र में एक पूरे युद्ध का रूप ले लें। और ऐसे में पाकिस्तान इस स्थिति का फायदा उठाने की फिराक में रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  अटल जी को भूली बीजेपी! लखनऊ में पीएम की महारैली लेकिन पोस्टर से वाजपेयी गायब

Click here to read more>>
Source: ZEE NEWS