केंद्र सरकार में देश के शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर के विवादित बयान पर बवाल मच गया है। छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा के लिए पहुंचे जावडेकर ने पंडित नेहरू और सरदार पटेल को शहीद बताया और कहा कि वो आज़ादी के लिए फांसी पर झूले थे। हालांकि भाषण देते समय उन्होने आज़ादी में फांसी पर चढ़े शहीदों का भी नाम लिया। इसी भाषण में जावडेकर ने नेता जी सुभाष चन्द्र बॉस को भी शहीदों में शामिल कर दिया जिनकी मौत पर आजतक सरकार ने कुछ नहीं बोला है नेता जी जीवित हैं या नहीं इस बात की पुष्टि तो आजतक सरकार भी नहीं कर पायी है। और जावडेकर ने अपने इस भाषण से इतिहास की ये नयी जानकारी देकर सबको चौंका दिया है।
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें
सोमवार को जावडेकर छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शरीक हुए और हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाते हुए यात्रा में निकले। इस यात्रा में उनके साथ बीजेपी नेता भी शामिल हुए लेकिन ज़्यादातर लोग बिना हेलमेट के ही थे। अपने भाषण के दौरान जावडेकर ने अपनी सरकार की योजनाओं का बखान किया और कहा कि सरकार की कोशिशों के बाद करीब सवा करोड़ लोगों ने अब तक घरेलू गैस की सब्सिडी को वापस किया है।
इसे भी पढ़िए- करोड़पति मोदी के पास कितनी दौलत है जानिए
इसे भी पढ़िए-65 लाख के सोने के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, देखिए कहां छिपाया था सोना