नोएडा : मंगलवार देर शाम पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आधी रात से 500 तथा 1000 के करंसी नोट कानूनन अमान्य करने की घोषणा के बाद देशभर में एटीएम के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। बात करें नोएडा की तो रात 12 बजे से पहले ही नोएडा के सभी एटीएम खाली हो चुके थे। वहीं कुछ एटीएम तो रात 10 बजे से पहले ही जवाब दे चुके थे। सामान्यतः घरों पर रहने वाले लोग भी देर रात तक पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक दौड़ लगाते रहे। इस दौरान कुछ के हाथ मायूसी हाथ लगी तो कुछ 200-300 रुपए निकालकर खुशी से झूम उठे।
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक मुग़लसराय नगर में जीटी रोड काली मंदिर के समीप बट्टे वाले दुकानदार रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का शोषण कर रहे हैं। 500-1000 रुपए के नोटों के बदले 100-100 के नोट बदलकर देने के नाम पर 100-150 रुपए तक की मोटी रकम वसूल रहे हैं और अपनी दुकानें अभी तक खोले हुए हैं बट्टे वाले।
अगले पेज पर पढ़िए- नोएडा में करप्शन का नया रूप