नोट रगड़ने पर अगर हल्का रंग ना निकले मतलब नोट नकली है – वित्त सचिव

0
नोट रगड़ने

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद जनता की दिक्कतों को लेकर उठते सवालों के बीच सरकार बार-बार स्पष्टीकरण देने में जुटी है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि नए नोटों को रगड़ने पर अगर हल्का सा रंग नहीं निकलता है तो समझो वह जाली नोट है। दरअसल नई नोटों के लिए ऐसी इंक का इस्तेमाल किया है, जिसकी प्रकृति में है कि वह रगड़े जाने पर रंग छोड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  'टर्मिटेशन क्लॉज' की नींव पर टिकी... भारत-जापान के बीच हुई न्यूक्लियर डील की दीवार

वित्त सचिव शक्तिकांत दास के सामने जब पत्रकारों ने शादी वाले परिवारों के कैश से जूझने की समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि जिनके घर शादी है, उसका प्रमाण देने पर 50 हजार रुपये नकदी निकाल सकते हैं। जबकि अन्य तरह के सामान्य लोग 24 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन और पियूष गोयल