सिब्बल के निशाने पर RSS, कहा- गांधी की मौत के बाद संघ ने बंटवाई थी मिठाई

0
गांधी

आरएसएस आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ मानहानि के मामले क्यों नहीं दर्ज कराते जिन्होंने राहुल गांधी की तरह कहा है कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ से जुड़े लोग जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार से मांगी रिपोर्ट

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए संघ से पूछा कि उसने नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज कराया जिन्होंने कहा था कि नाथूराम समेत सभी चारों भाई संघ में थे। भले ही लाल कृष्ण आडवाणी ने नाथूराम गोडसे के संघ से लिंक को खारिज किया था लेकिन खुद गोपाल गोडसे ने संघ से जुड़े होने की बात कही थी।

इसे भी पढ़िए :  J&K आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला UPDATE – 2 जवान शहीद, 10 घायल

सिब्बल ने संवाददाताओं से आगे कहा कि, गोपाल ने कहा था, ‘आप कह सकते हैं आरएसएस ने रिजोल्यूशन पास नहीं किया था, लेकिन गांधी जी को मारने के लिए साजिश रची गई थी।’

इसे भी पढ़िए :  नेशनल हेराल्ड केस : बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी की अर्जी खारिज, अगली सुनवाई 10 फरवरी को

सिब्बल ने आगे कहा कि, ‘यह भी लिखा गया है कि गांधी की मौत के बाद संघ ने मिठाई बंटवाई थी।’ तो राहुल गांधी पर कैसे मानहानि के लिए मुकदमा की मांग जा सकती है?