कश्मीर में हुर्रियत नेताओं पर एनआईए पाकिस्तान से फंडिंग पर नकेल लगाने की तैयारी कर रही है। बीते दिनों एनआईए ने सात हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग और इस फंडिंग का आतंकियों की मदद में इस्तेमाल करने के मामले में हिरासत में लिया। एनआईए ने सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार के लोगों से जुड़ी 14 संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिसकी कीमत 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये के बीच है। इसके साथ ही एनआईए सूत्रों की मानें, तो छापेमारी में अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह फंटूस के घर से संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू का एक खत बरामद हुआ है।