एनआईए का गिलानी पर शिकंजा

0
NIA AND GILANI
एनआईए का गिलानी पर शिकंजा

कश्मीर में हुर्रियत नेताओं पर एनआईए पाकिस्तान से फंडिंग पर नकेल लगाने की तैयारी कर रही है। बीते दिनों एनआईए ने सात हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग और इस फंडिंग का आतंकियों की मदद में इस्तेमाल करने के मामले में हिरासत में लिया। एनआईए ने सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार के लोगों से जुड़ी 14 संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिसकी कीमत 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये के बीच है। इसके साथ ही एनआईए सूत्रों की मानें, तो छापेमारी में अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह फंटूस के घर से संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू का एक खत बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  शराफत छोड़ बेशर्मी पर उतरे नवाज शरीफ, UN में उगला जहर, पढ़ें भाषण की 7 मुख्य बातें

Click here to read more>>
Source: amar ujala