जमात-उद-दावा चीफ और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज मोहम्मद सईद ने राजनीति में उतरने का फैसला किया है। हाफिज सईद ने अपने संगठन जमात-उद-दावा की ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग में ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ के नाम से राजनीतिक पार्टी को मान्यता देने की अर्जी दी है। मीडिया की खबरों के मुताबिक सईद अपनी पार्टी को लॉन्च करने की घोषणा पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर लाहौर में एक फंक्शन में करना चाहता है।