वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि 2000 रुपये के नए नोट में कोई चिप नहीं लगा है। जेटली ने इस खबर को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि पता नहीं ये खबर कहां से आई। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई की इस घोषणा के बाद जल्द ही सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर होने लगी थी कि 2000 रुपए के इस नए नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी होगी। जिससे इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। दरअसल आरबीआई की तरफ से 2000 के ने नोट में ऐसे किसी चिप के लगे होने के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन दुनिया भर में यह तकनीक उपलब्ध है। संंभव है कि इसी वजह से सोशल मीडिया पर ये बाते वायरल हुई। इस खबर में सच्चाई केवल इतनी है कि इस तरह की तकनीक उपलब्ध है जिससे ब्लैक मनी को ट्रैक किया जा सकता है।