पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का बयान- नए नोट लाने से सरकार को नहीं होगा ज्यादा फायदा

0
ICAI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के फैसले पर बुधवार को पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। साथ ही चिदंबरम ने कहा कि अगर इसके पीछे अगर सरकार की मंशा कालेधन को खत्म करने की है तो इसे हमारा समर्थन है। मीडिया को संबोधित करते हुए चिदंबरम में कहा, ‘पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए, ताकि गरीब लोगों को समस्या कम हो। 1978 में भी बड़े नोट बंद किए गए थे, लेकिन इसमें सफल नहीं रही। नए सीरिज के नोट जारी करने में 15 से 20 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसलिए इन नोटों को बंद करने से कम से कम इतना फायदा तो होना ही चाहिए। कई सरकारों ने भी इस बारे में पहले सोचा था, लेकिन उन्होंने इसे लागू नहीं किया क्योंकि इससे फायदा कम होगा और असुविधा ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा का हवाला देकर एनडीटीवी ने रोका चिदम्बेरम का इंटरव्यू, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल