लापता एएन-32 विमान के बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं :पर्रिकर

0

दिल्ली
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज संसद के दोनों सदनों में कहा कि गत 22 जुलाई को लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान को खोजने के संबंध में कई जानकारियां और सुराग प्राप्त हुए हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।

पर्रिकर ने एएन-32 विमान के लापता होने के संबंध में अपनी ओर से दिए बयान में कहा कि विमान में सवार रहे यात्रियों और मलबे की तलाश के प्रयास मुख्य रूप से सतह पर तथा अंतरजलीय क्षेत्र में केंद्रित हैं।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा बजट में कटौती पर संसदीय समिति ने लगाई सरकार को फटकार, बजट से वायुसेना भी नाखुश

उन्होंने घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि लापता विमान की खोज के लिए काटरेसेट 2ए और 2बी जैसे स्वदेशी उपग्रहों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो 27 गुणा 27 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को कवर करने की क्षमता रखते हैं और जिनका रिजॉल्यूशन 0.8 मीटर है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने कहा आधार से संबंधित मुद्दों का हल संविधान पीठ ही कर सकती है

पर्रिकर ने कहा, ‘‘उपग्रह चित्रों तथा हवाई निगरानी के प्रयासों से तैरती हुई वस्तुओं और संभावित संवादों के संबंध में विभिन्न जानकारियां तथा सुराग प्राप्त हुए हैं। पोतों तथा विमानों द्वारा इनमें से प्रत्येक की गहन जांच की गयी है। लेकिन एएन-32 के संबंध में कोई ठोस सबूत अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।’’

इसे भी पढ़िए :  पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए मिलेगा पैसा: चुनाव आयोग