परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है नॉर्थ कोरिया, सैटेलाइट तस्‍वीरों से हुआ खुलासा

0
कोरिया
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर वाशिंगटन के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण करने के लिए तैयार है। यह परीक्षण उत्तर कोरिया के पुंगए-री-न्यूक्लियर साइट से किया जा सकता। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए 12 अप्रैल से तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वाशिंगटन के साथ बढते तनाव के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने विशेष बलों के कमांडो अभियान का निरीक्षण किया है।
हाल ही में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया है, ऐसे में अमेरिका को लग रहा है कि प्योंगयांग जल्द ही एक इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर सकता है। इस बैलेस्टिक मिसाइल की क्षणता अमेरिका तक हो सकती है। इस तरह की भी खबरें हैं कि तानाशाह किम जोंग अपने दादा किम संग की 105वीं सालगिराह के मौके पर ऐसी संभावना है कि वो छठा न्यूक्लियर टेस्ट या मिसाइल टेस्ट कर सकता है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति के खिलाफ गुस्से में जनता, सड़कों पर उतरे लाखों लोग

 

अलग-थलग पड़ा उत्तर कोरिया काफी समय से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल विकसित करने की कोशिश में है, जो परमाणु आयुध से अमेरिकी मुख्य भूभाग को निशाना बना सकती हो। अब तक यह पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है। इनमें से दो परीक्षण पिछले साल किए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  'हमसे अच्छा काम कर रहा है भारत, उनसे कुछ सीखे चीन': चीनी मीडिया

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse