परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है नॉर्थ कोरिया, सैटेलाइट तस्‍वीरों से हुआ खुलासा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर कोरिया ने सीरिया पर किए गए मिसाइल हमले को ‘असहनीय आक्रमण’ की गतिविधि करार दिया था और कहा था कि इस हमले ने उत्तर कोरिया के परमाणु प्रतिरोध की दिशा में किए जा रहे प्रयास को सही ठहराया है। अमेरिकी प्रशांत कमान के प्रवक्ता कमांडर डी बेनहाम ने बताया, “अमेरिकी प्रशांत कमान ने ऐहतिहातन कदम उठाते हुए कार्ल विनसन मारक समूह उत्तर को आदेश दिए कि वह पश्चिमी प्रशांत में अपनी तैयारी और मौजूदगी बनाकर रखें।”
उन्होंने बताया, “अपने मिसाइल परीक्षणों के दुस्साहसी कार्यक्रमों और परमाणु हथियारों की क्षमता हासिल करने के पीछे पड़े होने के कारण उत्तर कोरिया क्षेत्र में सबसे पहला खतरा बना हुआ है।” इस मारक समूह में निमित्ज श्रेणी का विमान वाहक यूएसएस कार्ल विनसन, एक कैरियर एयर विंग, दो लक्षित मिसाइल विध्वंसक और एक लक्षित मिसाइल क्रूजर शामिल हैं। इस समूह को असल में आॅस्ट्रेलिया जाना था लेकिन वह इसके बजाय सिंगापुर से पश्चिमी प्रशांत महासागर में चला गया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस, वाम, जदयू कर रहे अलगाववादियों के लिए काम: VHP

 

आपको बता दें कि परमाणु परीक्षण को लेकर दोनों देशों में लंबे समय से तनाव बना हुआ है। बीते सप्ताह उत्तर कोरिया ने सीरिया में रासायनिक हमले के बदले में हुई अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की थी जिसके बाद से तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी नौसेना लड़ाकू समूह कार्ल विन्सन की तैनात के आदेश दे दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ सकती हैं रॉबर्ट की मुश्किलें, ढींगरा कमिटी का इशारा, वाड्रा लैंड डील में हुई गड़बड़ी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse