गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया काला धन को सफेद करने के तरीके, टॉप 10 में 6 बीजेपी शासित राज्य

0
गूगल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 के पुराने बैंक नोटों को बंद करने का फैसला किया। पीएम ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश के अंदर जमा काले धन से मुक्ति मिलेगी और आतंकवादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद होगी। घोषणा के बाद देश में कई जगहों से सार्वजनिक स्थानों पर 500 और 1000 के नोट जलाने, बहाने, फाड़कर फेंकने की खबरें आने लगीं। साथ ही ये खबरें भी लगातार आ रही हैं कि बहुत से लोग अपना काला धन सफेद करने के चोर रास्ते या तो तलाश चुके हैं या तलाश रहे हैं। इस घोषणा का असर जमीन के अलावा इंटरनेट पर भी समान रूप से देखने को मिला। जहां सोशल मीडिया पर लोग इसके फायदे-नुकसान को लेकर आपस में गुत्थमगुत्था होते रहे वहीं सर्च इंजन गूगल इंडिया पर घोषणा के अगले दिन बहुत सारे भारती सर्च कर रहे थे कि “हाऊ टू कनवर्ट ब्लैक मनी टू व्हाइट” (काले धन को सफेद कैसे करें)।

इसे भी पढ़िए :  चीन को करारा जवाब, सरकार ने नहीं बढ़ाई चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि

आपको ये जानकार और भी हैरत हो सकती है कि गूगल इंडिया पर “काला धन सफेद कैसे करें” सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात के लोग कर रहे हैं। “काला धन सफेद रंग कैसे सफेद करें” सर्च के मामले में गुजरात के बाद हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के लोग आगे रहे। काला धन सफेद करने के अलावा भारतीय जनता गूगल पर सरकार द्वारा जारी किए गए 2000 और 500 के नए नोटों की खूबियों और सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में भी सर्च कर रहे हैं। हालांकि गूगल इंडिया में जब हिंदी (देवनागरी और रोमन दोनों लिपियों में) “काला धन” सर्च किया जा रहा है तो उसमें “काला धन सफेद कैसे करें” जैसा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ के नाले में मिला लाखो पुराना नोट, पुलिस के आने से पहले जनता नोट लेकर रफ्फूचक्कर हुई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse