पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात आठ बजे 500 और हजार के नोट बंद करने की घोषणा की और साढ़े आठ बजे से गूगल पर ‘हाऊ टू कनवर्ट ब्लैक मनी इनटू व्हाइट’ सर्च बढ़ गया। गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे सबसे ज्यादा लोगों इस की वर्ड को सर्च कर रहे थे। इस की वर्ड के साथ पिछले तीन दिनों में जिन 10 राज्यों में सर्वाधिक प्रयोग किया गया उनमें से छह बीजेपी प्रशासित हैं। इन छह राज्यों में जम्मू-कश्मीर भी शामिल है जहां बीजेपी की गठबंधन सरकार है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फैसले के बाद बुधवार (नौ नवंबर) को मीडिया से कहा कि “इस एक फैसले से लोगों के पैसे रखने और खर्च करने की संस्कृति बदल जाएगी।” वित्त मंत्री ने कहा कि ईमानदार लोगों को सरकार के इस फैसले से कोई दिक्कत नहीं होगी और उन्हें परेशान होने की कोई वजह नहीं है। सरकार की घोषणा के अनुसार 30 दिसंबर तक बैंकों और डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदले या जमा किए जा सकेंगे।































































