केंद्रीय कानून मंत्रालय पहली बार अपना खुद का टीवी चैनल लॉन्च करने जा रहा है। चैनल पर तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा और संवैधानिक विवेचना आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण न्यायिक फैसलों पर वाद-विवाद का आयोजन किया जाएगा और न्यायिक जागरूकता फैलाई जाएगी।
मानव संसाधन ‘स्वयं प्रभा’ डीटीएच सर्विस शुरू कर रही है जिसमें 32 चैनल होंगे। कानून मंत्रालय ने इसमें से एक चैनल का राइट मांगा है। ‘स्वयं प्रभा’ में स्कूल और विश्वविद्यालय से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। कानून मंत्रालय कार्यक्रम के निर्माण के लिए बॉलिवुड डायरेक्टर्स की नियुक्ति पर भी विचार कर रहा है। इनमें गंगाजल और राजनीति जैसी हिट फिल्में दे चुके फिल्म निर्देशक प्रकाश झा का नाम शामिल है।
प्रकाश को हाल ही में नैशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (एनएएलएसए) ने 15 मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाने की जिम्मेदारी दी थी, जिसका मकसद कानूनी जागरूकता पैदा करना था। चीफ जस्टिस जे एस खेहर एनएएलएसए के चीफ पैट्रन हैं। एनएएलएसए गरीबों को मुफ्त कानूनी मदद देता है।