भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट आज से रांची में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चार मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें फिलहाल 1-1 के बीच बराबरी पर हैं। इस मैच में एक बार फिर पिच अहम रोल निभाएगी। बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट के दौरान विवादास्पद डीआरएस के सौहार्दपूर्ण अंत के बाद नजरें एक बार फिर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम की पिच पर टिक गई है, जहां पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर में होने वाला यह मैच श्रृंखला के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगा। पुणे में पहले टेस्ट की पिच को मैच रैफरी ने ‘खराब’ करार दिया था जबकि बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट की पिच को क्रिस ब्रॉड ने औसत से खराब करार दिया है। भारत ने बेंगलुरु में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। बता दें कि अॉस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में पगबाधा होने के बाद डीआरएस रिव्यू के लिए ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने की कोशिश करके विवाद खड़ा कर दिया था। दोनों टीमों की चिंता हालांकि फिलहाल पिच को लेकर है।
AUS XI: D Warner, M Renshaw, S Smith, S Marsh, P Handscomb, G Maxwell, M Wade, P Cummins, S O'Keefe, N Lyon, J Hazlewood
— BCCI (@BCCI) March 16, 2017
IND XI: L Rahul, M Vijay, C Pujara, V Kohli, A Rahane, K Nair, R Ashwin, W Saha, R Jadeja, U Yadav, I Sharma
— BCCI (@BCCI) March 16, 2017