हार से नाराज आजम खान ने अफसर को ऐसे लगाई फटकार, कहा- ‘ये काम करने के लिए मोदी जी ने कहा था’

0
आजम खान

यूपी चुनावों में सपा की करारी शिकस्‍त के बाद कद्दावर मंत्री आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह एक अधिकारी को डाटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल वाकया रामपुर में उनकी जीत के बाद का है। वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गए लेकिन उस रोज बारिश होने के कारण रास्‍ते में कीचड़ होने से उन्हें मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्‍कत हुई। उनको गाड़ी से उतरकर पैदल चलना पड़ा। रास्‍ते में भी कीचड़ था। ऐसे में जब उस कीचड़ भरे रास्‍ते से पैदल चलकर जीत का सर्टिफिकेट लेने वह पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी पर वह काफी गुस्‍सा हुए।

इसे भी पढ़िए :  छोटी बहू थी अखिलेश के आंख की किरकिरी ?

वीडियो में वह अधिकारी से यह कहते दिख रहे हैं,”ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है। चलेंगे आप उस रास्‍ते पर। हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे। चलिए पहले उस रास्‍ते पर चलकर देखिए। हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है। बुरी बात है ये। अच्‍छी बात नहीं है ये। इतनी-इतनी कीचड़ और अभी सरकार है। अभी मैं मिनिस्‍टर हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीनि दिन में आप पर एक्‍शन लेने का हक भी होगा मेरे पास।”

इसे भी पढ़िए :  पीएम की रैली से पहले रची गई ट्रेन हादसे की साजिश?