मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, 22 विधायकों का मिला समर्थन

0
पर्रिकर

गोवा विधानसभा में भाजपा ने बहुमत साबित कर दिया है। मनोहर पर्रिकर को 22 विधायकों का समर्थन मिला है। विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया के दौरान 16 विधायकों ने विरोध किया, 22 विधायकों ने समर्थन किया, वहीं एक विधायक अनुपस्थित रहा। कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। विश्वास मत हासिल करने के बाद गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने समर्थन देने वाले विधायकों का धन्यवाद किया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मनोहर पर्रिकर को आज अपना बहुमत साबित करना था। भाजपा का दावा था कि उन्हें 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। मंगलवार शाम को मनोहर पर्रिकर के साथ नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट आज आडवाणी, जोशी और उमा पर सुना सकता है बड़ा फैसला

रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘घर वापसी’ करने वाले 61 वर्षीय पर्रिकर को अपने गठबंधन के सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलियों ने समर्थन दिया। आईआईटी से पढाई करने वाले पर्रिकर की पार्टी के 13 विधायक हैं और उन्होंने जीएफपी, एमजीपी के अलावा दो निर्दलियों के समर्थन से कुल 21 सदस्यों के साथ रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था। एक अन्य निर्दलीय विधायक ने कल गठबंधन को समर्थन दिया था जिससे यह संख्या बढकर 22 हो गई।

इसे भी पढ़िए :  दर्दनाक: बहू ने सास को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला