शीना बोरा मर्डर केस में पुलिस ने मुझे गुमराह किया है: फडणवीस

0
शीना बोरा हत्याकांड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: मुम्बई के चर्चित हत्याकांडों में से एक शीना बोरा हत्याकांड की गुत्थी रोज सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है। अब राज्य के मुखिया देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि शीना बोरा की मौत के मामले में पुलिस ने मुझे गुमराह किया था। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया था कि पीटर मुखर्जी का इस हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है। मुंबई पुलिस के इस दावे को सीबीआई ने तुरंत ग़लत साबित कर दिया, मुंबई पुलिस की जांच इतनी ख़राब कैसे हो सकती है?
मीडिया जगत के बड़े नाम पीटर मुखर्जी की सौतेली बेटी शीना बोरा हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के इस बड़े बयान से मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की भूमिका सवालों के घेरे में है। शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई गुरुवार को राकेश मारिया, देवेन भारती और डीसीपी सत्यनारायण चौधरी से पूछताछ कर चुकी है। उनके बयान रिकॉर्ड भी किए गए हैं। इससे पहले अपनी दूसरी चार्जशीट में सीबीआई ने दावा किया था कि इंद्राणी मुखर्जी वारदात की पूरी जानकारी समय-समय पर पीटर मुखर्जी को देती रही थी।

इसे भी पढ़िए :  शीना बोरा हत्याकांड: CBI ने दूसरा पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse