Use your ← → (arrow) keys to browse
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी जो चीज़ ऊपर जाती है वो नीचे ज़रूर आती है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां गुरुत्वाकर्षण बल बेअसर नजर आता है। ये कोई जादू नहीं बल्की इस बात में विज्ञानिक रहस्य है। हूवर नामक एक डैम दुनिया का इकलौता ऐसा डेम है जहां किसी चीज को नीचे गिराने पर वह आकाश की ओर जाने लगती है।
अमेरिकी राज्यों एरिज़ोना में साल 1936 में बने इस डेम से जुड़ी इस खबर को पहले अफवाह ही माना जाता था, लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए एक रिसर्च से यह बात स्पष्ट हो गई है कि यह बात वाकई में सच है। वैज्ञानिकों ने इसके पीछे की वजह यहां चलने वाली तेज हवा को बताया हैं।
अगली स्लाइन में तस्वीर में देखें हवा में उड़ता है पानी।
Use your ← → (arrow) keys to browse