पीएम बोले- कुर्सी के मोह में पिता के हमलावरों की गोद में जा बैठे अखिलेश

0
कन्नौज
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में इन दिनों रौलियों का रेला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कन्नौज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। रैली में पीएम के निशाने पर सपा-कांग्रेस का गठबंधन भी रहा। पीएम मोदी ने कहा कि मैदान छोटा पड़ जाने की वजह से आप लोगों को मुझे सुनने में आने वाली दिक्कतों के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। कन्नौज की धरती इत्र की धरती है। पीएम मोदी ने कहा कि 4 मार्च 1984 को मुलायम सिंह जी पर गोलियां चलीं। चौधरी चरण और अटल जी ने कांग्रेस के खिलाफ मुलायम जी को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन चलाया। अखिलेश जी याद कीजिए वो दिन जब कांग्रेस ने आपके पिता पर इतना गंभीर हमला कराया। कांग्रेस के साथ जाना अखिलेश के लिए शर्म की बात है।

इसे भी पढ़िए :  जेल से SIMI आतंकियों के भागने पर कांग्रेस और AAP ने उठाए सवाल

सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर पीएम ने कहा कि ये बिल्कुल वैसे ही है जैसे फिल्म के इंटरवल तक दोनों दुश्मन लड़ते हैं लेकिन बाद में मिल जाते हैं। यूपी में राजनीति के मंच पर फिल्म चल रही है। पहले दोनों लड़ रहे थे, अब साथ आ गए हैं। संयुक्त प्रेस सम्मेलन में अखिलेश ने मायावती के खिलाफ बयान दिया लेकिन राहुल ने कुछ नहीं कहा। अखिलेश को अनुभव कम है, कांग्रेस वाले बहुत चतुर हैं। कांग्रेस का एक पैर सपा और एक बसपा के साथ। कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बदबू आज भी आ रही है। यूपी को बचाने के लिए बीजेपी एकमात्र आशा है।

इसे भी पढ़िए :  एंटी रोमियो स्क्वॉड : भाई बहन को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse