मोदी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे घर में एक भी गाड़ी नहीं है और समाजवादियों के घर सैकड़ों गाड़ियां होंगी। सरकार गरीब, युवा, शोषित, वंचितों के लिए समर्पित होनी चाहिए। अगर गरीब 30 रुपये का खाता है तो भारत सरकार उसमें 27 रुपए देती है। यूपी सरकार अभी तक गरीबों की सूची तक नहीं दे पाई। यूपी सरकार गरीबों के खाने का पैसा हमारी सरकार से नहीं ले रही। यूपी सरकार को वही गरीब लगते हैं जो उनके साथ जुड़े होते हैं।
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए डिंपल यादव पर साधा निशाना, पूछा कन्नौज में आलू चिप्स के कारखाना लगाने के वादे का क्या हुआ। समाजवादी परिवार की बहु ने वादा नहीं निभाया। आलू के चिप्स की फैक्ट्री का वादा पूरा नहीं किया। वादा पूरा न करने वालों को सजा दें। मोदी ने कहा कि आलू, प्याज, लहसुन सरकार के MSP पर खरीदा जाएगा। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में किसान यात्रा निकाली और किसानों के बीच आलू की फैक्ट्री की। आलू खेत में पैदा होता है या फैक्ट्री में उन्हें समझ नहीं। यूपी में बीजेपी की सरकार आई तो छोटे किसानों का कर्ज माफ होगा। सरकार बनते ही कर्ज माफ कराने की जिम्मेदीरी मेरी।