अखिलेश यादव को विधानसभा और विधान परिषद के नेता चुने जाने पर भड़के मुलायम, रद्द कर दी डिनर

0
मुलायम सिंह यादव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को उस मीटिंग और डिनर को रद्द कर दिया है, जिसमें उन्होंने राज्य विधानसभा चुनावों में चुने गए 47 पार्टी विधायकों को न्योता दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व सुप्रीमो ने यह कदम उस वक्त उठाया जब पार्टी के विधायकों ने एक बैठक मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विधानसभा और विधान परिषद् में नेतृत्व करने के लिए चुन लिया।

इसे भी पढ़िए :  तालाब गई लड़कियों के साथ ये क्या हो गया ?

उस बैठक में विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता ललाई सिंह ने प्रस्ताव रखा कि पार्टी के दोनों सदनों से नेता सिर्फ उन्हीं बैठक में जाएं, जिसका न्योता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया हो। हालांकि इसमें मुलायम सिंह की बुधवार की बैठक का कोई जिक्र नहीं था। बता दें कि मुलायम सिंह यादव जनवरी तक पार्टी के अध्यक्ष थे, लेकिन पार्टी में अन्य गुट बन जाने के बाद ज्यादातर विधायक अखिलेश यादव के खेमे में चले गए, जिसके बाद साइकिल के निशान को लेकर काफी गहमागहमी हुई। चुनाव आयोग को इसमें दखल देना पड़ा और बाद में यह चुनावी चिन्ह अखिलेश यादव के गुट को दे दिया गया। इसके बाद अखिलेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए थे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के राजभवन में लगी बाबा रामदेव की योग क्लास, CM योगी और राज्यपाल ने भी किया योगाभ्यास
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse