पीएम ने कहा कि कुछ लोग नोटबंदी की विरोध कर रहे थे, लेकिन पिछले चुनावों में मतदाताओं ने उन्हें धूल चटा दी। यूपी में एमएलसी का चुनाव हुआ और बीजेपी को तीन सीटें भारी बहुमत से मिलीं। क्या हुआ, लोगों को ये साथ पसंद क्यों नहीं आया? ये बोलते हैं लेकिन स्वार्थ का कारोबार करते हैं। चंडीगढ़ कॉर्पोरेशन चुनाव में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीती। महाराष्ट्र में नगर पालिका पंचायत के चुनाव में बीजेपी ने वियज हासिल की। नोटबंदी के बाद चंडीगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान हर जगह चुनाव में बीजेपी को जीत मिली। कन्नौज की धरती से ओडिशा प्रांत के नागरिकों का धन्यवाद करना चाहता हूं। ओडिशा की जनता ने बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन दिया है।
मोदी ने कहा कि यूपी में कुछ ‘UP’ नहीं, सब ‘DOWN’ है। इनका काम नहीं, कारनामे बोलते हैं। पुलिस भर्ती में घोटाला होता है। पुलिस थाने सपा के कार्यालय बन गए हैं। बीजेपी की सरकार बनेगी तो बेईमानी का कच्चा चिट्ठा खोल देंगे।