केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) द्वारा सीबीएसई (CBSE) से 10वीं और 12वीं के उनके रिकॉर्ड के निरीक्षण की इजाजत देने संबंधी निर्देश पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि लोग नर्सरी के उनके रिकॉर्ड भी मांगने को स्वतंत्र हैं।
बता दें, सीआईसी ने मंगलवार को सीबीएसई की यह दलील खारिज कर दी थी कि स्मृति की शैक्षिक योग्यता में ‘निजी सूचना’ शामिल है। सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने कहा था कि यह कहना सही नहीं है कि एक बार किसी के कोई परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने और एक प्रमाणपत्र के लिए अर्हता प्राप्त कर लेने के बाद नतीजे के बारे में सूचना निजी सूचना हो जाएगी। बुधवार को स्मृति ईरानी ने दिल्ली में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा- आप नर्सरी का भी मांग लो।
आचार्युलू ने कहा, ‘यदि प्रवेश पत्र में पता, सम्पर्क नम्बर या ईमेल आईडी जैसी निजी सूचना है, वह उम्मीदवार की निजी सूचना है और वह नहीं दी जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘यद्यपि यदि नतीजे में प्रमाणपत्र, प्राप्त डिवीजन, वर्ष और उसके पिता का नाम है, उसे निजी या तीसरे पक्ष की सूचना के तौर नहीं लिया जा सकता।’ उन्होंने एक आदेश में कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि अपनी शैक्षिक योग्यता की घोषणा करता है, मतदाता को उस घोषणा की जांच करने का अधिकार है।