यह महिला पति को देना चाहती है तलाक, इसे चाहिए तीन तलाक का हक

0
तीन तलाक
source:ANI

देशभर में तीन तलाक को लेकर लंबे समय से काफी गर्मा गर्मि का माहौल बना हुआ है। कई इसके खिलाफ हैं तो कई इसके पक्ष में। अब महिलाएं भी तलाक देने का हक मांगने लगी हैं। मामला मेरठ का है, अमरीन नाम की महिला अपने पति को तलाक देना चाहती है। अमरीन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बाताय कि वह अपने पति को तीन तलाक देना चाहती है, क्योंकि पति ने अमरीन और उसकी बच्चे को अपने साथ रखने से मना कर दिया है। साथ ही अमरीन ने यह दावा भी किया है कि उसके पति के भाई ने अमरीन और उसकी बहन के साथ पैसों के लिए मारपीट की थी।

इसे भी पढ़िए :  मस्जिद जल गई, मदद के लिए यहूदियों ने बढ़ाया हाथ, दी अपने प्रार्थनास्थल की चाबी

अमरीन ने कहा कि वो अपने पति से छुटकारा पाना चाहती है। अमरीन ने कहा- “मैं तीन तलाक का उपयोग कर अपने पति से ठीक उसी प्रकार से छुटकारा पाना चाहती हूं जिस मर्द हमेशा औरतों से छुटकारा पाते हैं। मैं भी अपने तीन तलाक देना चाहती हूं।” खबर कि मानें तो अमरीन ने अपने शौहर को तीन तलाक देने की बात उन हको की मांग की जो मुस्लिम समाज में आज तक मर्दो को प्राप्त है।

इसे भी पढ़िए :  फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर 2 घंटे कैद में रहा मोहम्मद अली का बेटा, बार-बार पूछा 'क्या आप मुसलमान हो'