अब ATM से निकलेंगे 20 और 50 रूपए के नोट!

0
20 और 50

पिछले एक महीने से लोग कैश की परेशानी से गुज़र रहे हैं लेकिन इस सब के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को राहत भरी खबर दी है। बैंक ने एलान किया है कि जल्दी ही लोग एसबीआई एटीएम से 20 और 50 के नोट भी निकाल सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को एटीएम से ज्यादा से ज्यादा 2000 के नोट मिल सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी बोले- मोदी का काम है, राम-राम जपना, गरीबों का माल अपना

स्टेट बैंक ने कहा है कि पिछले पांच दिन में उसकी विभिन्न शाखाओं में कुल 83,702 करोड़ रुपये के 500 और 1,000 रुपये के प्रतिबंधित नोट जमा किए गए। इससे पहले कल भारतीय बैंक संघ ने कहा था कि पिछले तीन दिन में बैंकों ने 30,000 करोड़ रुपये के नए 2,000 रुपये और दूसरे नोट वितरित किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का क्रांगेस को जवाब 'आपने जब चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था'

8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर 2000 के नोट बाज़ार में आने से लोगों के बीच छोटे नोटों के लिए मारामारी बढ़ गयी थी। ऐसे में एसबीआई द्वारा 20 और 50 रुपये के नोटों की उपलब्धता का ऐलान किए जाने की खबर बेशक लोगों को बड़ी राहत दे सकती है। एसबीआई की अध्यक्ष अरुणधति भट्टाचार्या ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भीड़ कम होते ही बैंक 50 और 20 रुपये वितरित करना शुरू कर देगा।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी ने इसी नौजवान से कहा था ग्रामर सीख लो, अब बर्ड-डे विश किया तो मिला ये जवाब