अब ATM से निकलेंगे 20 और 50 रूपए के नोट!

0
20 और 50

पिछले एक महीने से लोग कैश की परेशानी से गुज़र रहे हैं लेकिन इस सब के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को राहत भरी खबर दी है। बैंक ने एलान किया है कि जल्दी ही लोग एसबीआई एटीएम से 20 और 50 के नोट भी निकाल सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को एटीएम से ज्यादा से ज्यादा 2000 के नोट मिल सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर, RBI के कानून में होगा बदलाव

स्टेट बैंक ने कहा है कि पिछले पांच दिन में उसकी विभिन्न शाखाओं में कुल 83,702 करोड़ रुपये के 500 और 1,000 रुपये के प्रतिबंधित नोट जमा किए गए। इससे पहले कल भारतीय बैंक संघ ने कहा था कि पिछले तीन दिन में बैंकों ने 30,000 करोड़ रुपये के नए 2,000 रुपये और दूसरे नोट वितरित किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इतिहास की व्याख्या करते समय अपनी पसंद की दलील को सही ठहराने के लिए सच से कोई समझौता ना करें: राष्ट्रपति

8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर 2000 के नोट बाज़ार में आने से लोगों के बीच छोटे नोटों के लिए मारामारी बढ़ गयी थी। ऐसे में एसबीआई द्वारा 20 और 50 रुपये के नोटों की उपलब्धता का ऐलान किए जाने की खबर बेशक लोगों को बड़ी राहत दे सकती है। एसबीआई की अध्यक्ष अरुणधति भट्टाचार्या ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भीड़ कम होते ही बैंक 50 और 20 रुपये वितरित करना शुरू कर देगा।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर रेप वीडियो दिखाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, मांगा जवाब