Use your ← → (arrow) keys to browse
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों पर गोले दागे व गोलाबारी की। उन्होंने दोपहर में राजौरी जिले के कई इलाकों में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया। नियंत्रण रेखा के पास मनकोट और बालाकोट इलाकों में गोलियां और मोर्टार बम दागे गए। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ किए गए 29 सितंबर के सर्जिकल हमलों के बाद से अब तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से 60 से ज्यादा बार संघर्षविराम उल्लंघन किया जा चुका है। इन घटनाओं में तीन नागरिक और आठ सुरक्षा कर्मी मारे जा चुके हैं और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर आम नागरिक हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse