नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग निगम (केवीआईसी) के डायरी और कैलेंडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर आने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार(13 जनवरी) को विपक्षी दलों ने इस मामले में पीएम पर जमकर निशाना साधा, वहीं सरकार और भाजपा ने विवाद को अनावश्यक करार देकर खारिज कर दिया।
इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्वीट में कहा कि, ‘मंगलयान प्रभाव।’ उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि मोदी खादी ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं, जैसा उन्होंने भारत के मंगलयान के मंगल ग्रह पर उतरने के बाद कथित तौर पर किया था।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चरखा के महान प्रतीक और महात्मा गांधी की जगह अब मोदी बाबू ने ले ली है। केवीआईसी 2017 के कलैंडर और डायरी में मोदी ने गांधी की जगह ले ली। गांधीजी राष्ट्रपिता हैं। मोदीजी क्या हैं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा कि गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है।