वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे एक पूर्व सैनिक ने कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। उनके अंतिम संस्कार में गुरुवार सुबह से ही भिवानी स्थित राम किशन ग्रेवाल के घर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ग्रेवाल की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन भी परिवार से मिलने उनके घर गए। पत्रकारों से बातचीत में डेरेक ने कहा, ‘यहां दो बातों का दुख है – पहला उन्होंने जो खोया है और दूसरा, जो बुधवार को दिन भर हुआ। परिवार के साथ बदसलूकी नहीं की जाना चाहिए थी। अगर राहुल गांधी और केजरीवाल परिवार से मिलना चाहते थे तो उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं जाना चाहिए था।’
इसी बीच हरियाणा सरकार ने ग्रेवाल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी भिवानी पहुंच गये है। भिवानी रवाना होने से पहले केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जो अहंकार कांग्रेस को ले डूबा था, वही बीजेपी को भी ले डूबेगा।’ केजरीवाल ने आगे यह भी कहा कि उन्हें हिरासत में लिए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता पर पूर्व सैनिक के परिवार को हिरासत में क्यों लिया?