स्टिंग ऑपरेशन में हुआ पाक कलाकारों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक मामले में तो पाकिस्तानी कलाकार के एजेंट या मैनेजर ने जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया वह असली रकम का दस फीसदी भी नहीं था। साफ है कि इसका मकसद ब्लैक मनी हासिल करना, सरकार को धोखा देना और टैक्स के नाम पर चूना लगाना था। फिल्म स्टार फवाद खान के मैनेजर ने न्यूज-18 इंडिया के स्टिंग ऑपरेशन में एक निजी समारोह में दो घंटे के लिए आने के बदले 50 लाख रुपये मांगे। उसने कहा कि ये पैसे उसे ‘ब्लैक और वाइट’ दोनों में चाहिए। डील का 25 फीसदी हिस्सा ब्लैक में देना होगा, जबकि बाकी पैसे फवाद खान के यूएई के बैंक खातों में जमा करवा दिए जाएं।

इसे भी पढ़िए :  जो नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं वे भ्रष्टाचार और कालेधन के 'राजनीतिक पुजारी': पीएम

गायक शफकत अमानत अली के मैनेजर ने एक निजी समारोह में दो घंटे गाने के लिए बाकायदा 25 लाख रुपये मांगे। यहां भी मांग थी कि यह पैसा ब्लैक और वाइट में चाहिए। कॉन्ट्रैक्ट में टैक्स समेत सिर्फ 8 लाख रुपये दिखाए जाएं और बाकी बची रकम ब्लैक में दी जाए। अभिनेता इमरान अब्बास के मैनेजर ने निजी समारोह में दो घंटे का कार्यक्रम करने के बदले 35 लाख रुपये मांगे। उसने 32 लाख ब्लैक में मांगे जबकि कागज में कॉन्ट्रैक्ट पर सिर्फ 3 लाख रुपये दर्शाए जाएंगे। अभिनेत्री मवारा होकेन के पाकिस्तानी मैनेजर ने तो दो घंटे के कार्यक्रम में शिरकत करने के 50 लाख रुपये मांगे। उसने शर्त रखी कि मुंबई में उसके एक जानकार के पास 25 लाख रुपये कैश भिजवा दिए जाएं और बाकी रकम सीधे उसके ऑस्ट्रेलिया के बैंक खाते में जमा करवा दी जाए।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में 'ऐ दिल है मुश्किल', कुछ थियेटर मालिकों ने फिल्म दिखाने से किया इनकार

गायक राहत फतेह अली खान के मैनेजर ने तो दो घंटे गाने के लिए 65 लाख रुपये तक मांग लिए। गायक के मैनेजर ने साफ कहा कि इस रकम में से 42 लाख ब्लैक में चाहिए और कागज पर सिर्फ 23 लाख की डील दिखाई जाए। यह कैसा इत्तेफाक है कि राहत फतेह अली खान फरवरी 2011 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़े गए थे, जब रेवेन्यू इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने उन्हें पकड़ा था। वह उस वक्त करीब 60 लाख रुपये की ब्लैक मनी ले जा रहे थे। उन्हें जुर्माना देने के बाद छोड़ा गया था।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा वाईफाई प्रोजेक्ट, सर्फिंग होगी मुफ्त
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse