गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले मौलाना रमजान और सुभाष जांगीर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब ये दोनों महमूद अख्तर को सर क्रीक और कच्छ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती से जुड़ी सूचनाएं दे रहे थे। इन सूचनाओं के बदले में अख्तर इन दोनों को 50 हजार रुपये देने वाला था। राजस्थान का रहने वाला शोएब नाम का वीसा एजेंट दिल्ली पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया था। हालांकि गुरुवार शाम को उसे जोधपुर में गिरफ्तार कर लिया गया।
अख्तर को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि उसे डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी हासिल है। हालांकि उसने पुलिस के सामने जासूसी में अपनी भूमिका स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से जासूसी में शामिल था। दिल्ली पुलिस ने उसके बयान की विडियो रिकॉर्डिंग भी की है।