जल्द ही IIT में लड़कियों को मिलेगा आरक्षण

0
IIT
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लड़कियों के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए IIT अब आरक्षण देगी। आईआईटी में छात्राओं के लिए सीट का कोटा 20 फीसदी बढ़ाया जा रहा है। यह निर्णय शनिवार को हुए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की बैठक में लिया गया। इस निर्णय को पूरी तरह लागू करने में 3 साल लगेंगे। साल 2018 में लड़कियों के लिए 14 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी, साल 2019 में 17 फीसदी और साल 2020 में 20 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  देश में जम्मू, गोवा सहित 6 नए शहरों को मिला आईआईटी तोहफा

 

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘अधिक से अधिक लड़कियों को ऐडमिशन दिया जाए इस बारे में फैसला किया गया है।’ सूत्रों के मुताबिक हर कोर्स के हिसाब से लड़कियों के लिए अतिरिक्त सीटें अलग रखी जाएंगी जिससे आईआईटी में अधिक लड़कियों को प्रवेश मिल सकेगा। उदाहरण के लिए अगर IIT-बॉम्बे के कम्प्यूटर साइंस प्रोग्राम में 60 सीटें हैं, तो इसमें लड़कियों के लिए अतिरिक्त एक या दो सीटें रखी जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  प्लेसमेंट में फर्जीवाड़ा, IIT मुंबई ने 31 कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट,पढ़िए क्यों

 

ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) इस बारे में विचार कर रही है कि IIT और NIT की काउंसलिंग एक साथ की जाए। शनिवार को यह भी तय हुआ कि इस साल काउंसलिंग के कुल 7 राउंड होंगे। जो स्टूडेंट काउंसलिंग के चार राउंड बाद भी अपनी पसंद का कोर्स नहीं चुनेंगे, उनकी एडमिशन फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा जब्त हो जाएगा। पिछले साल तक IIT और NIT ने काउंसलिंग के कुल छह राउंड किए थे।

इसे भी पढ़िए :  IIT में अब गैर-आवासीय छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse