भारतीय पायलट्स को परेशान कर रहे है पाक हैकर्स, जबरदस्ती सुना रहे है पाकिस्तानी गाने

0
भारतीय पायलट्स

भारतीय पायलट्स को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक से हवाई जहाज उड़ाने में नई मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पायलट्स को पाकिस्तानी हैकर्स जबरदस्ती अपने देशभक्ति गाने सुनाकर परेशान कर रहे हैं।

पायलटों को जहाज की लैंडिंग में काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि जैसे ही पायलट फाइनल लैंडिंग की तैयारी कर रहे होते है, उस समय पायलट्स जम्मू एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क करने के लिए एक फ़्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं। उस फ़्रीक्वेंसी में पाकिस्तानी हैकर्स सेंध लगाकर जबरदस्ती पायलटों को पाकिस्तानी देशभक्ति गाने सुना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बैंक बंद होने की वजह से दिन भर कैश के लिए ATM के दर पर भटकते रहे लोग

ऊंचाई पर विमान उड़ाने वाले एक वरिष्ठ पायलट ने बताया, ‘हमें ‘दिल, दिल पाकिस्तान जान जान पाकिस्तान’ जैसे गाने सुनने पड़ते हैं। पाकिस्तानी हैकर्स पिछले कुछ समय से हमारी फ़्रीक्वेंसी हैक कर रहे हैं। ऐसी हालत में हम उधमपुर स्थित उत्तरी नियंत्रण क्षेत्र की ओर लौट आते हैं। यह ATC भारतीय वायु सेना द्वारा चलाया जाता है। जब विमान 10,000 फुट से ज्यादा ऊंचाई पर होता है, तब हम इस ATC के साथ संपर्क करते हैं। इससे नीचे की ऊंचाई होने पर हम जम्मू टावर के साथ संपर्क करते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश, कांग्रेस करेगी समर्थन