भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को रातभर एलओसी और सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाक की ओर से लगातार गोलीबारी की गयी।जानकारी के मुताबिक बीती रात अखनूर के पलांवाला सेक्टर में गोलाबारी के बाद अब एलओसी से सटे इलाकों में भी पाक की ओर से गोलाबारी की जा रही है।
J&K: Heavy shelling (ceasefire violation) by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
अब तक मिली सूचना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा से सटे नौशेरा सेक्टर के कलसियां इलाके में भारी गोलाबारी की जा रही है। पाकिस्तान की गोलाबारी का भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाक की ओर से कलसियां इलाके में मोर्टार दागे जा रहे हैं।
हालांकि अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पाक की ओर से हो रही गोलाबारी अब भी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाक की ओर से रिहाइशी इलाकों में भी गोलाबारी हुई है हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कल रात पाकिस्तान की तरफ से पालांवाला सेक्टर में रातभर गोले बरसाए गए। पाकिस्तान की तरफ से मकानों की छतों पर गोले गिरे। इसकी वजह से कुछ मकानों को क्षति की भी खबर आ रही है। भारतीय पोस्टों के अलावा रियाहयशी इलाकों पर भी गोलीबारी की गई है। पाक की तरफ से 82 एमएम मोर्टार के गोले दागे गए हैं जिससे गांवों में गोले गिरने से लोग रातभर घरों में ही दुबके रहे। कुछ ग्रामीण अब भी शिविरों में ठहरे हुए हैं।