54 साल में पहली बार पाकिस्तानी बल्लेबाज का दोहरा शतक बेकार, 66 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की भी हुई बराबरी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दूसरी पारी में पाकिस्‍तान की शुरुआत खराब रही और छह रन के भीतर टीम के दो विकेट गिर गए। जॉस हेजलवुड ने सामी असलम और मिचेल स्‍टार्क ने बाबर आजम को चलता किया। इसके बाद स्पिनर नाथन लियोन ने तीन अहम विकेट चटकाकर अपने आलोचकों को शांत किया। कप्तान स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन में निरंतरता पर सवाल उठाने के बाद ऑफ स्पिनर लियोन ने तीन गेंद में दो विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान की टीम चाय तक पांच विकेट 91 रन पर गंवा चुकी थी। लियोन ने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (24) को शार्ट लेग पर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक (00) को भी पवेलियन भेजा। मिसबाह लियोन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर निक मेडिनसन को कैच दे बैठे।

इसे भी पढ़िए :  एंटनी ने बलूचिस्तान पर मोदी के बयान का किया समर्थन

लियोन ने चाय से ठीक पहले फार्म में चल रहे असद शाफिक (16) को मिड आफ पर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। स्‍टार्क ने निचले क्रम को तहस-नहस कर मैच मेजबान टीम की जेब में डाल दिया। रोचक बात है कि इस मैच में कुल तीन दिन का खेल ही हो पाया। मैच के पहले चार दिनों में रोज बारिश के कारण खेल खराब हुआ।

इसे भी पढ़िए :  माल्या की आड़ में वरुण गांधी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, बीजेपी की नीतियों पर उठाए सवाल
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse