दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और छह रन के भीतर टीम के दो विकेट गिर गए। जॉस हेजलवुड ने सामी असलम और मिचेल स्टार्क ने बाबर आजम को चलता किया। इसके बाद स्पिनर नाथन लियोन ने तीन अहम विकेट चटकाकर अपने आलोचकों को शांत किया। कप्तान स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन में निरंतरता पर सवाल उठाने के बाद ऑफ स्पिनर लियोन ने तीन गेंद में दो विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान की टीम चाय तक पांच विकेट 91 रन पर गंवा चुकी थी। लियोन ने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (24) को शार्ट लेग पर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक (00) को भी पवेलियन भेजा। मिसबाह लियोन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर निक मेडिनसन को कैच दे बैठे।
लियोन ने चाय से ठीक पहले फार्म में चल रहे असद शाफिक (16) को मिड आफ पर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। स्टार्क ने निचले क्रम को तहस-नहस कर मैच मेजबान टीम की जेब में डाल दिया। रोचक बात है कि इस मैच में कुल तीन दिन का खेल ही हो पाया। मैच के पहले चार दिनों में रोज बारिश के कारण खेल खराब हुआ।