54 साल में पहली बार पाकिस्तानी बल्लेबाज का दोहरा शतक बेकार, 66 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की भी हुई बराबरी

0
मिचेल स्‍टार्क
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मिचेल स्‍टार्क(36/4) और नाथन लियोन (33/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को एक पारी और 18 रन हराकर मेलबर्न टेस्‍ट जीत लिया। कंगारू गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्‍तानी टीम मैच के आखिरी दिन 163 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है। स्‍टीवन स्मिथ को नाबाद शतकीय पारी(165) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्‍तान ने बॉक्सिंग टेस्‍ट की पहली पारी में 400 से ज्‍यादा रन बनाए थे बावजूद इसके उसे हार मिली। इस महीने टेस्‍ट क्रिकेट में तीसरा मौका है जब कोई टीम पहली पारी में 400 से ज्‍यादा रन बनाने के बाद भी पारी से मैच हार गई हो।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम जारी, जानें सीरीज का पूरा शिड्यूल

इसी महीने भारत ने इंग्‍लैंड को मुंबई व चेन्‍नई में लगातार दो टेस्‍ट में पारी से हराया था। इन दोनों टेस्‍ट में अंग्रेजों ने 400 से ज्‍यादा रन बनाए थे। पाकिस्‍तान को लगातार पांचवें टेस्‍ट में हार झेलनी पड़ी है। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले उसे न्‍यूजीलैंड ने दो मैचों में हराया था। इससे पहले वेस्‍ट इंडीज ने यूएई में पाक को मात दी थी। 1999-2000 के बाद पहली बार पाकिस्‍तान लगातार पांच टेस्‍ट हारा है। वहीं कुल मिलाकर पाकिस्‍तान इस साल सात टेस्‍ट हारा है जो कि सबसे ज्यादा है। साल 1995 और 2010 में पाकिस्‍तान छह टेस्‍ट हारा था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, अमरनाथ यात्रा रुकी

इससे पहले स्मिथ ने लंच से ठीक पहले पारी घोषित करके वर्षा से प्रभावित मैच में नतीजे की उम्मीद जगाई। स्मिथ ने 246 गेंद में नाबाद 165 रन की पारी खेलने के बाद उस समय पारी घोषित की जब टीम का स्कोर आठ विकेट पर 624 रन था। पाकिस्तान ने पहली पारी नौ विकेट पर 443 रन पर घोषित दी थी जिससे आस्ट्रेलिया को 181 रन की बढ़त मिली। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी 91 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी खेली। स्टार्क ने अपनी पारी में सात छक्के मारे जो मेलबर्न में एक टेस्ट पारी में रिकॉर्ड है। उन्होंने इसमें से पांच छक्के लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंदों पर जड़े। स्टार्क ने 69 गेंद में अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। स्टार्क ने स्मिथ के साथ 172 गेंद में सातवें विकेट के लिए 154 रन जोड़े। स्मिथ ने लियोन (12) के आउट होते की पारी घोषित की। स्मिथ ने करियर के 17वें और साल के चौथे शतक के दौरान 13 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने साल में 71.93 के औसत से 1079 रन बनाए।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने कैसे बदल डाली जिंदगी ? कहीं शादी का रंग फीका पड़ा तो कहीं अर्थी कर रही है अंतिम संस्कार का इंतजार, देखिए कोबरापोस्ट की स्पेशल कवरेज IN-DEPTH LIVE
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse